Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Jul, 2024 12:17 PM
जम्मू-कश्मीर में इस समय एंटी करप्शन ब्यूरो काफी ज्यादा एक्टिव हो चुकी है।
जम्मू(रविंदर): जम्मू-कश्मीर में इस समय एंटी करप्शन ब्यूरो काफी ज्यादा एक्टिव हो चुकी है। आए दिन पुलिस अधिकारी हों या फिर प्रशासनिक अधिकारी उनके घरों पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर जांच की जा रही है। ए.सी.बी. द्वारा उनके घरों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज भी ग्रेटर कैलाश इलाके में वी.डी.ओ. प्रवीण कुमार शर्मा के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें : Jammu News : गर्मियों में छूटेंगे और पसीने, इतने दिनों तक होती रहेगी बत्ती गुल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमार शर्मा जो कि एक वी.डी.ओ. हैं उनके घर पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से डाटा कलेक्ट किया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जो आय वी.डी.ओ. प्रवीण शर्मा की है उन्होंने उससे अधिक कहीं संपत्ति तो अर्जित नहीं की है। फिलहाल ग्रेटर कैलाश इलाके में वी.डी.ओ. प्रवीण कुमार शर्मा के घर पर पुलिस अधिकारी और एंटी करप्शन ब्यूरो के लोग मौजूद हैं।