अनंतनाग-राजौरी: मतदान की तारीख बदलने से PDP व  NC में रोष, चुनाव आयोग पर लगाए ये आरोप

Edited By Neetu Bala, Updated: 01 May, 2024 05:41 PM

anantnag rajouri anger among pdp and nc due to change in polling date

चुनाव 25 मई को होने की घोषणा करने के बाद दोनों पार्टियों में रोष पाया जा रहा है।

अनंतनाग-राजौरी :  चुनाव आयोग द्वारा अनंतनाग-राजौरी सीट पर लोकसभा मतदान के लिए 7 मई की तिथि निश्चित की गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इलाके में लगातार बारिश व बर्फबारी से मुख्य राजमार्ग बंद होने के कारण इस तिथि को बदने के लिए कई नेताओं द्वारा आवेदन दिए गए थे, जिसके परिणामस्वरूप इस तिथि को बदल कर 25 मई निश्चित कर दिया गया है। गौरतलब है नैशनल कॉन्फ्रेंस के उमर उब्दुल्ला व पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ति द्वारा लगातार मतदान की तिथि न बदलने को लेकर विरोध किया जाता रहा है, लेकिन कल चुनाव आयोग द्वारा इस इलाके में मतदान 25 मई को होने की घोषणा करने के बाद दोनों पार्टियों में रोष पाया जा रहा है।  पीडीपी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए महबूबा मुफ्ती को सांसद जाने से नहीं रोका जा सकता। दूसरी तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों को इससे फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है।

ये भी पढ़ेंः Akhnoor Crime: चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की बाइकों के साथ 3 गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः Breaking News:पहलगाम के मशहूर  Hotel में भीषण आग

उमर अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि तिथि में बदलाव इसलिए किया गया है ताकि भाजपा और उसके सहयोगियों को फायदा पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि मुगल रोड वहां तक पहुंचने का सिर्फ एक रास्ता नहीं है। यह पहली बार नहीं है कि चुनाव आयोग भाजपा की मदद कर रहा है, लेकिन वे कुछ भी करें, इस चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों को हार का सामना करना पड़ेगा।

महबूबा मुफ्ती की मीडिया सलाहकार और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने चुनाव आयोग पर इलजाम लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि 'अनंतनाग-राजौरी चुनाव केवल इसलिए स्थगित किया गया है कि क्योंकि उन्हें डर है कि मुफ्ती भारी जीत हासिल करेंगी। लेकिन हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि इंशाल्लाह वह बड़े अंतर से जीतें।'
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

206/4

20.0

Rajasthan Royals

204/7

19.5

Rajasthan Royals need 3 runs to win from 1 ball

RR 10.30
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!