Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Aug, 2024 08:01 PM
अधिकारियों के अनुसार यात्रियों के अंतिम जत्थे को भी बालटाल मार्ग से ही 19 अगस्त तक भेजे जाने की संभावना है।
जम्मू : अमरनाथ तीर्थयात्रियों का एक और जत्था वीरवार सुबह जम्मू के आधार शिविर यात्री निवास से 574 श्रद्धालुओं का 41वां जत्था केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सुरक्षा में 17 वाहनों से सुबह 3.30 बजे रवाना हुआ। इस वर्ष 29 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होनी वाली है और कुछ दिन शेष बचे हैं।
वहीं वीरवार को जम्मू से भेजे गए 574 यात्रियों के जत्थे में 477 पुरुष, 76 महिला और 21 साधु शामिल थे जोकि शाम तक बालटाल बेस कैम्प तक पहुंच चुके थे। उल्लेखनीय है कि बालटाल रूट से ही अमरनाथ यात्रियों को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है क्योंकि खराब मौसम के कारण पहलगाम-चंदनवाड़ी मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार यात्रियों के अंतिम जत्थे को भी बालटाल मार्ग से ही 19 अगस्त तक भेजे जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः विस चुनाव: BJP ने पार्टी के मेनीफैस्टो के लिए जनता से मांगा सुझाव, नंबर और ईमेल किया लॉन्च
खाली खाली से नजर आ रहा जम्मू का बेस कैम्प
अमरनाथ यात्रा अपने अंतिम चरण में है जिसके चलते अब बहुत ही कम संख्या में तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा के लिए आ रहे हैं जिसके चलते जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास अब खाली-खाली नजर आ रहा है। यही नहीं अब अधिकतर भंडारा संगठनों ने लंगर समेट लिया है लेकिन यात्री निवास के भीतर कुछ भंडारा जारी है ताकि तीर्थयात्रियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ेंः Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंदुओं के कत्लेआम का J&K में विरोध, केंद्र से की ये मांग
इस साल शिवभक्तों का आंकड़ा पांच लाख से पार हुआ
इस साल 2024 में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। काफी अर्से बाद इतनी बड़ी संख्या में शिवभक्त बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए आए जिससे जम्मू-कश्मीर प्रशासन और श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड काफी हद तक संतुष्ट है। हालांकि इस बार जम्मू संभाग में आतंकवादी घटनों में काफी वृद्धि हुई लेकिन अमरनाथ यात्रियों में किसी भी प्रकार का कोई खौफ नहीं दिखा क्योंकि उन्हें सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस पर पूर्ण भरोसा था।
वर्ष 2014 से 2024 तक बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले शिवभक्तों की संख्या
-अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या की बात करे तो वर्ष 2013 में 28 जून से 21 अगस्त तक 55 दिनों तक चली यात्रा के दौरान 1,53969 तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए।
-वर्ष 2014 में 28 जून से 10 अगस्त तक चली यात्रा में 3,72909 यात्रियों पवित्र गुफा के दर्शन किया।
-वर्ष 2015 में 2 जुलाई से लेकर 29 अगस्त तक चली यात्रा में 3,52,771 तीर्थयात्री आए।
-वर्ष 2016 में 2 जुलाई से लेकर 18 अगस्त तक चली यात्रा में 2,20,490 तीर्थयात्री आए।
-वर्ष 2017 में 29 जून से लेकर 7 अगस्त तक 2,60,003 तीर्थयात्री आए।
-वर्ष 2018 में 28 जून से 26 अगस्त तक चली यात्रा में 2,85,006 तीर्थयात्री आए।
-वर्ष 2019 में 1 जुलाई से 1 अगस्त तक चली यात्रा में 3,24,883 तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाए क्योंकि 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा अनुच्छेद खत्म किए जाने के बाद यात्रा कुछ दिनों के लिए रोकी गई।
वर्ष 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा आयोजित नहीं की जा सकी। वहीं वर्ष 2022 में यात्रा फिर से शुरू की गई, लेकिन अचानक मौसम खराब होने पर पवित्र गुफा के समीप बादल फटने से हादसा पेश आया और कुछ दिन यात्रा को स्थगित करना पड़ा। इस वर्ष 3 लाख से अधिक शिवभक्तों ने पवित्र गुफ के दर्शन किए थे।
-वर्ष 2023 में अमरनाथ यात्रा में भक्तों का आंकड़ा साढ़े चार लाख तक पहुंचा था और इस साल 2024 में पांच लाख को पार कर चुका है।