Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Sep, 2024 06:16 PM
2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 4 मजदूर घायल हो गए हैं।
सांबा (अजय) : सांबा जिले में एम्स विजयपुर के पास जम्मू-कटरा-अमृतसर एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। 6 मजदूर के मिट्टी के ढेर के नीचे दब गए जिन्हें बड़ी मुशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जिसमें 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 4 मजदूर घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: J&K में UP के CM योगी आदित्यनाथ की रैली, तो वहीं यह Main Road हुआ बंद, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
बता दें कि जम्मू-कटरा-अमृतसर एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य चल रहा है इसी दौरान एक दुर्घटना में 6 मजदूरों को कई चोटें आईं, जिनमें 2 ने दम तोड़ दिया। सभी मजदूर एक पुल (देवक) के निर्माण में काम कर रहे थे और एक गड्ढे में की गई खुदाई के बाद बीच से एक पाइप निकाल रहे थे कि मिट्टी का हिस्सा नीचे गिर गया। जैसे ही यह घटना घटी मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही मजदूरों को बचाने का काम शुरू किया गया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से चार मजदूरों को बाहर निकाला गया और एम्स में उपचार के लिए भेजा गया। 2 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन 2 घंटे के बाद दोनों को मृत बाहर निकाला गया। मृतको में एक बिहार और दूसरा रियासी का रहने वाला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here