Jammu में पुण्य आत्मा स्वदेश चोपड़ा जी की 9वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित

Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Jul, 2024 01:32 PM

9th death anniversary of pious soul swadesh chopra ji

जिस मंदिर परिसर में यह कैंप लगाया गया था वहां के बच्चों ने संस्कृत में गीता के श्लोक पड़े, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

जम्मू ( रविंदर ):  स्नेह, सेवा व सद्भाव की प्रतिमा स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी आज से नौ साल पहले परमपिता के धाम चली गई थीं। उनकी याद एवं 9वीं पुण्यतिथि पर आज जम्मू में छह स्थानों पर निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया है। वहीं जम्मू के वन तालाब पर इस कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के इलाकों से आए लोगों ने अपना स्वास्थ्य चैकअप करवाया और दवाइयां भी लीं। वहीं इस मौके पर जम्मू एडीसी अनसूया जमवाल मुख्य तौर पर उपस्तिथ रहीं। 

ये भी पढे़ंः  Jammu में आतंकवादियों के खातमे को लेकर बोले DGP Swain, लोगों से की ये अपील

जिस मंदिर परिसर में यह कैंप लगाया गया था वहां के बच्चों ने संस्कृत में गीता के श्लोक पड़े, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं एडीसी अनसूया जमाल ने कहा कि जिस प्रकार से 'पंजाब केसरी' की तरफ से स्वदेश चोपड़ा जी की 9वीं पुण्यतिथि पर इस मेडिकल कैंप का आयोजन किया है यह अपने आप में ही प्रशंसा योग्य है। अगर इसी प्रकार की संस्थाएं आगे आती हैं तो सरकार को भी इसका फायदा होता है। वहीं स्वास्थ्य की जांच करवाने आए लोगों ने भी इस कैंप में बढ़-चढ़कर भाग लिया और कहा की जिन लोगों के पास पैसा नहीं हैं या अपने हैल्थ के बारे में सही से जानकारी नहीं ले पाते हैं ऐसे कैंप से उनका खासा फायदा होता है।

ये भी पढ़ें ः  Update मुठभेड़ : Kulgam में दो मुठभेड़ों में 5 आतंकवादी मारे गए, 2 सैनिक शहीद, अभियान जारी

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!