क्यूं पकड़ से दूर हैं J&K में छिपे आतंकी ?... क्या है ‘अल्पाइन क्वेस्ट ऐप’ ?... कैसे करता है छिपने में मदद

Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Jan, 2025 07:19 PM

why are terrorists hiding in j k out of reach   what is  alpine quest app

मूल रूप से ट्रैकर्स के लिए नेविगेशन टूल के रूप में डिजाइन किए गए इस ऐप में बदलाव कर इसमें सुरक्षा बलों, उनकी चौकियों एवं उनके गश्त करने के मार्गों से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा शामिल किया गया है

जम्मू/श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा उन्नत संचार उपकरणों से लैस किया गया है, जिसमें आफलाइन संस्करण में संशोधित अल्पाइन क्वेस्ट ऐप भी शामिल है जिसके नतीजे में सुरक्षाबलों के लिए उनके छिपने के ठिकानों का पता लगाना कठिन हो जाता है। मूल रूप से ट्रैकर्स के लिए नेविगेशन टूल के रूप में डिजाइन किए गए इस ऐप में बदलाव कर इसमें सुरक्षा बलों, उनकी चौकियों एवं उनके गश्त करने के मार्गों से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा शामिल किया गया है जिनकी सहायता से आतंकवादी ओवर ग्राऊंड वर्कर्स (ओ.जी.डब्ल्यू.) पर बिना किसी निर्भरता के अपनी विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः  Katra से Kashmir तक 'Train' का सपना पूरा, छुक-छुककर सबसे ऊंचे चिनाब पुल पर दौड़ी 'वंदे भारत'

अधिकारियों के अनुसार पुलिस द्वारा गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यू.ए.पी.ए.) के तहत आतंकवादी समर्थकों तथा सहयोगियों की संपत्ति की कुर्की सहित अन्य कई प्रकार के कड़े उपाए किए जाने के नतीजे में ओवर ग्राऊंड वर्कर्स से कम होते समर्थन के कारण आतंकवादियों ने इन नए तरीकों को अपनाना शुरू कर दिया है।

अल्पाइन क्वेस्ट ऐप उन्हें जम्मू-कश्मीर के उन दुर्गम वन क्षेत्रों एवं दूरदराज के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में नेविगेट करने की सुविधा देता है जहां ओवर ग्राउंड वर्कर्स आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाते अथवा उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ेंः  Jammu-Srinagar नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 1 की मौ*त , 2 घायल

इस ऐप का उपयोग करने वाले आतंकवादी अब भोजन एवं रसद पहुंचाने के लिए ओवर ग्राऊंड वर्करों को केवल एक विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने के उपरांत उनसे दूरी बनाए रखते हैं ताकि ओ.जी.डब्ल्यू. को उनके ठिकानों के बारे में सटीक जानकारी न मिल सके।

आतंकवादी पाकिस्तान में स्थित सर्वरों के साथ एन्क्रिप्टेड अल्ट्रा-रेडियो संचार उपकरणों का भी उपयोग कर रहे हैं। सुरक्षित संचार सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किए गए यह उपकरण सुरक्षा बलों के लिए उनके संदेशों को रोकना अथवा डिकोड करने को कठिन बनाते हैं।

हालांकि आतंक विरोधी अभियानों के लिए तैनात सुरक्षाबल आतंकवादियों की किसी भी नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!