Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Jan, 2025 05:54 PM
मौके पर आस-पास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक मानव भट्ट की मौत हो चुकी थी।
जम्मू-कश्मीर : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक भयानक हादसा हुआ है जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जगटी में तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मारी है, जिससे कार में सवार पंद्रह वर्षीय मानव भट्ट की मौत हो गई है, जबकि मृतक का भाई और मां बुरी तरह से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ये भी पढ़ेंः राजोरी में Quarantine में भेजे लोगों की संख्या में वृद्धि, Doctors की सभी छुट्टियां रद्द
यह हादसा शुक्रवार को हुआ है जब जगटी में रहने वाला युवक 21 वर्षीय रेहान भट्ट पुत्र विजय कुमार निवासी जगटी अपने मां प्रेम लता और छोटे भाई मानव भट्ट के साथ अपनी कार (जेके02सीएल 7115) को लेकर घर से निकला। जब उनकी कार जगटी में आईआईएम के पास पहुंची तो वहां पर तेज रफ्तार से आ रही बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी की कि कार पलटी खाते हुई दूर जाकर गिरी।
ये भी पढ़ेंः Katra से Kashmir तक 'Train' का सपना पूरा, छुक-छुककर सबसे ऊंचे चिनाब पुल पर दौड़ी 'वंदे भारत'
मौके पर आस-पास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक मानव भट्ट की मौत हो चुकी थी। लोगों ने तीनों को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मानव भट्ट को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here