Srinagar Nowgam Blast: 200 मीटर दूर लोगों के घरों के अंदर मिले मृतकों के अवशेष, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Nov, 2025 07:00 PM

srinagar blast remains of the deceased found inside people s homes 200 meters a

अधिकारियों के अनुसार घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

जम्मू/श्रीनगर :  श्रीनगर के नौगाम थाने में गत देर रात हुए एक शक्तिशाली धमाके में एक नायब तहसीलदार एवं पुलिस इंस्पैक्टर समेत 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

मृतकों में कुपवाड़ा के निवासी राज्य जांच एजैंसी (एस.आई.ए.) के इंस्पैक्टर असरार अहमद एवं बड़गाम जिले के सोइबुघ क्षेत्र से संबद्ध नायब तहसीलदार मुजफ्फर अहमद शामिल हैं। इसके अलावा एक स्थानीय दर्जी की भी मौत हो गई। धमाके के समय फोरैंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफ.एस.एल.) के कई अधिकारी व कर्मचारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि धमाका तब हुआ जब एक जब्त किया गया विस्फोटक, जिसके अमोनियम नाइट्रेट होने का शक है, थाने के भीतर फट गया। मरने वालों में अधिकतर पुलिसकर्मी एवं एफ.एस.एल. के सदस्य हैं। कई शव बुरी तरह जल गए हैं जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। घायल लोगों को इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल, सौरा स्थित शेरे-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (स्किम्स) एवं एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अधिकारियों के अनुसार उक्त विस्फोटक हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद से नौगाम पुलिस स्टेशन लाया गया था। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं फरीदाबाद पुलिस द्वारा डाक्टरों के कथित टैरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किए जाने के उपरांत यह विस्फोटक जब्त किए गए थे।

मृतकों के शरीर के कुछ हिस्से थाना परिसर से 200 मीटर दूर लोगों के घरों से मिले

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि मृतकों के शरीर के कुछ हिस्से थाना परिसर से 100 से लेकर 200 मीटर की दूरी पर स्थित लोगों के घरों से मिले। जबरदस्त धमाके के कारण थाना परिसर में खड़े वाहनों में आग लग गई जिसे बुझाने के लिए फायर टैंडरों को लगाया गया। गौरतलब है कि नौगाम हादसा लाल किले के पास हुंडई आई-20 कार में हुए धमाके के कुछ ही दिनों बाद हुआ है जिसमें 13 लोग मारे गए थे। बाद में जांच में ड्राइवर की पहचान पुलवामा के एक डाक्टर उमर-उन नबी के तौर पर हुई, जिसके बारे में जांच करने वालों का कहना है कि उसका फरीदाबाद में हुई जब्ती से जुड़े उसी आतंक तंत्र से संबंध था।

नौगाम थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के चलते फरीदाबाद से लाए गए विस्फोटक

अधिकारियों के अनुसार नौगाम थाने में फटने वाला विस्फोटकों का बड़ा जखीरा हरियाणा के फरीदाबाद से एक पिकअप ट्रक के माध्यम से छोटे बैगों में भरकर कश्मीर लाया गया था तथा दुर्घटना के समय विशेषज्ञों द्वारा इसकी जांच की जा रही थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच प्रक्रिया उस आतंकवादी मॉड्यूल के बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित करने का हिस्सा थी जो भारी मात्रा में विस्फोटक इकट्ठा कर रहा था। उन्होंने कहा कि विस्फोटकों को 9 व 10 नवम्बर को छापेमारी के दौरान फरीदाबाद से जब्त किया गया था तथा बाद में पूरे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कश्मीर लाया गया। वहीं नौगाम तक विस्फोटकों को लाए जाने के पीछे के कारण पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा कि मूल मामला नौगाम थाने में दर्ज किए जाने के चलते कानूनी रूप से उक्त विस्फोटक उसी थाने की केस प्रॉपर्टी थे जिस कारण विस्फोटकों को इतनी दूर ले जाया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!