Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Mar, 2025 12:35 PM

किशोर के सिर पर गहरी चोट, एक अन्य मृतक की एक बाजू टूटी हुई और तीसरे के सिर में गहरा घाव शामिल है।
बिलावर : कुछ दिन पहले जिला कठुआ के पहाड़ी क्षेत्र बिलावर में नाले से तीन बरातियों के शव मिले थे। जिसके बाद इस घटना को आतंकवादी घटना के साथ जोड़ कर देखा जा रहा था। अब इन शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह स्पष्ट हुआ है कि उनकी मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, तीनों शवों पर गहरे जख्मों के निशान पाए गए हैं, जिसमें किशोर के सिर पर गहरी चोट, एक अन्य मृतक की एक बाजू टूटी हुई और तीसरे के सिर में गहरा घाव शामिल है।
ये भी पढ़ेंः J&K में पाकिस्तानी आतंकियों की आमद बेरोक-टोक, होश उड़ा देगी Report
आप को यह भी बता दें कि अभी अधिकारियों द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। किसी भी अधिकारी ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसी जानकारी के आधार पर अब पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या आतंकियों ने तीनों को नाले में धक्का दिया था या यह घटना किसी दुर्घटनावश हुई थी।
ये भी पढ़ेंः J&K: फल-सब्जियां खरीदते समय रहें सतर्क, बसोहली से सामने आया हैरान करने वाला मामला
पहले इस मामले को आतंकी वारदात माना जा रहा था। ये घटना 5 मार्च की है जब तीनों बराती कठुआ जिला के बिलावर में एक फौजी दूल्हे की बरात में शामिल होने के लिए जा रहे थे और रास्ते में लापता हो गए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकवादी गतिविधियों की आशंका पर क्षेत्र में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान भी चलाया था, जिसके चार दिन बाद तीनों के शव मल्हार क्षेत्र के इंशू नाले में बराम किए गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here