जम्मू में ₹3 करोड़ की हाई-प्रोफाइल ठगी का पर्दाफाश, पुलिस ने किए बड़े खुलासे

Edited By VANSH Sharma, Updated: 30 Jan, 2026 10:16 PM

a high profile fraud of 3 crore has been uncovered in jammu

जम्मू पुलिस ने फर्जी कश्मीर ब्लू सैफायर बेचकर ₹3 करोड़ की ठगी करने के एक हाई-प्रोफाइल मामले में छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस ने फर्जी कश्मीर ब्लू सैफायर बेचकर ₹3 करोड़ की ठगी करने के एक हाई-प्रोफाइल मामले में छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में एक सक्रिय जम्मू-कश्मीर पुलिस सब-इंस्पेक्टर भी आरोपी पाया गया है।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हैदराबाद के एक व्यापारी को असली कश्मीर ब्लू सैफायर देने का झांसा देकर बड़ी रकम हड़प ली। जांच में सामने आया है कि यह ठगी एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी।

PunjabKesari

आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  1. मोहम्मद रियाज़ पुत्र रहम अली, निवासी गुरदानबाला, राजौरी
  2. मोहम्मद ताज खान पुत्र हाजी जुमा खान, निवासी पोठा सुरांकोट, पूंछ
  3. शोक्त हुसैन पुत्र रहम अली, निवासी गुरदानबाला, राजौरी
  4. मोहम्मद शफी पुत्र अब्दुल्ला, निवासी गथा, भदरवाह, डोडा
  5. कुलविंदर सिंह पुत्र बचन सिंह, निवासी कौलपुर, विजयपुर, सांबा
  6. SI मोहम्मद मकबूल दुग्गा पुत्र गुल नबी, निवासी श्रीनगर

पुलिस जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी मोहम्मद ताज खान खुद को “जम्मू का राजा” बताता था और अन्य आरोपियों को अपने एजेंट के तौर पर पेश कर फर्जी रत्नों की बिक्री करता था। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई नकली ब्लू सैफायर और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।

PunjabKesari

जम्मू पुलिस पहले ही ₹62 लाख की राशि बरामद कर शिकायतकर्ता मीर फिरासत अली खान को वापस कर चुकी है। इसके अलावा, आरोपियों द्वारा ठगी की रकम से खरीदी गई संपत्तियों को जब्त करने के लिए जम्मू रेलवे कोर्ट में आवेदन भी दाखिल किया गया है।

यह मामला 15 दिसंबर 2024 को थाना बहू फोर्ट में दर्ज किया गया था। जांच SDPO सिटी वेस्ट जम्मू डॉ. सतीश भारद्वाज (JKPS) के नेतृत्व में की गई, जबकि SP साउथ अजय शर्मा (JKPS) ने इसकी निगरानी की।

PunjabKesari

शिकायतकर्ता ने समय पर और पेशेवर कार्रवाई के लिए जम्मू पुलिस का आभार व्यक्त किया है। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जम्मू पुलिस ठगी और अपराध के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!