Edited By Sunita sarangal, Updated: 28 Jan, 2025 10:35 AM

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।
राजौरी(अमित शर्मा): राजौरी जिले के रेहान गांव में रविवार को झगड़े के दौरान 25 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। दो समूहों के बीच झड़प हुई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत जी.एम.सी. खियोरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान नासिर हुसैन पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी चरन के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः Vaishno Devi : अगर आप भी बजट में करना चाहते हैं माता के दर्शन तो IRCTC के इन Tour Package पर जरूर डालें नजर
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। फिर कुछ ही घंटों में पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस पर खुशी जाहिर करते हुए राजौरी के युवाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि राजौरी में पुलिस अच्छा काम कर रही है नहीं तो फाइल दबी रहती है और कोई पूछता ही नहीं है। उन्होंने पुलिस की सभी टीम का शुक्रिया किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here