Mata Vaishno Devi: मूसलाधार बारिश से यात्रा प्रभावित, कई मार्ग बंद, पढ़ें...

Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Mar, 2025 12:43 PM

mata vaishno devi yatra affected due to torrential rain

बृहस्पतिवार रात को अर्धकुंवारी से हिमकोटी भवन तक जाने वाले बैटरी कार मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे यह मार्ग श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया।

जम्मू  डेस्क :  धर्मनगरी कटड़ा और भवन क्षेत्र में बुधवार रात से हो रही मूसलधार बारिश ने मां वैष्णो देवी की यात्रा को प्रभावित कर दिया है। खराब मौसम और भूस्खलन के कारण श्रद्धालुओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

बृहस्पतिवार रात को अर्धकुंवारी से हिमकोटी भवन तक जाने वाले बैटरी कार मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे यह मार्ग श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया। इसके अलावा, लगातार बारिश के कारण पत्थर गिरने की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं। हालांकि, जिन्होंने बैटरी कार की ऑनलाइन बुकिंग पहले से की थी, उन्हें बीच में यात्रा की सुविधा दी जा रही है, लेकिन आम श्रद्धालुओं के लिए यह सेवा बंद है।

खराब मौसम के चलते शुक्रवार को हेलिकॉप्टर सेवा भी प्रभावित रही। साथ ही, मां वैष्णो देवी भवन से भैरो घाटी के बीच चलने वाली रोपवे सेवा भी तेज हवाओं और बारिश के कारण बाधित हो रही है। इससे श्रद्धालुओं को भैरो घाटी तक पहुंचने के लिए पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। 

इस स्थिति के कारण श्रद्धालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, और वे मौसम में सुधार का इंतजार कर रहे हैं ताकि यात्रा पुनः सुचारू हो सके।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!