Katra-To-Srinagar : इस तारीख से शुरू होगी Vande Bharat Express, जानें किराया व Stoppages की जानकारी

Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Feb, 2025 04:19 PM

katar to srinagar train vande bharat will run on tracks on this day

मिली जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को कश्मीर के लिए Vande Bharat Express का शुभारम्भ होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।

जम्मू डेस्क :  कटरा से श्रीनगर तक ट्रेन में सफर करने का सपना अब पूर होने वाला है। आप को बता दें कि फरवरी के महीने ही यह ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को कश्मीर के लिए Vande Bharat Express का शुभारम्भ होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है। यह परियोजना कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इस ट्रेन की सुरक्षा मानकों की सभी आवश्यक जांचें पूरी की जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें ः  J&K: 2 झरनों का पानी जान के लिए बना 'खतरा',  WPD ने किया Alert

वंदे भारत एक्सप्रेस को विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर की कठोर सर्दियों की परिस्थितियों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें उन्नत जलवायु प्रतिरोधी तकनीकें और हीटिंग सिस्टम शामिल हैं, जो पानी और जैव शौचालय टैंक को जमने से रोकते हैं। इसके अलावा, ट्रेन की एयर ब्रेक प्रणाली को भी शून्य से कम तापमान में सुचारू रूप से काम करने के लिए अनुकूलित किया गया है। 

ये भी पढ़ेंः  शादी से पहले बुझा घर का चिराग, IED ब्लास्ट में Samba का युवक शहीद

इस ट्रेन में ड्राइवर के फ्रंट लुकआउट ग्लास के लिए विंडशील्ड में एम्बेडेड हीटिंग तत्व मौजूद हैं, जो सर्दियों की स्थिति में स्पष्ट दृश्यता सुनिश्चित करते हैं। इस ट्रेन के चलने से कश्मीर की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक और सुगम बनाने का सपना साकार होगा। 

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद, यह सेवा जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इससे कश्मीर क्षेत्र में आवागमन को नई गति मिलेगी और वहां के विकास में सहायता मिलेगी।

ये रहेगा रूट

शुरुआत में यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी। कुछ महीनों बाद रूट बढ़ाकर जम्मू से श्रीनगर कर दिया जाएगा। इस रूट पर ट्रेन करीब ढ़ाई से तीन घंटे में सफर पूरा करेगी। दिल्ली या अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों को पहले कटरा पहुंचना होगा और फिर वहां से वंदे भारत ट्रेन लेकर श्रीनगर जाना होगा। 

Train का किराया

ट्रेन में सिर्फ चेयर कार कोच होंगे, जिनमें सामान्य चेयर कार व एक्जीक्यूटिव चेयर कार शामिल हैं। ट्रेन का किराया एसी चेयर कार 1500 रुपए से 1700 रुपए, एक्जीक्यूटिव चेयर कार 2400 रुपए से 2600 रुपए निर्धारित किया गया है।

कहां-कहां है Stoppages

यह ट्रेन कई स्टेशनों जैसे

रियासी,
बक्कल,
दुग्गा,
सावलकोट,
संगलदान,
सुंबेर,
खारी,
बनिहाल,
काजीगुंड,
सदुरा,
अनंतनाग,
बिजबेहरा,
पंजगाम,
अवंतीपोरा,
रत्निपोरा,
काकापोरा
और पंपोर।
प्रमुख स्टेशनों  पर रुकेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!