Edited By Sunita sarangal, Updated: 23 Jan, 2025 01:03 PM
पिछले साल नवंबर में निर्माता ने बांदीपोरा में ऑडिशन के दौरान फैजल को खोजा।
बांदीपोरा(मीर आफताब): बांदीपोरा के अष्टांगू के 20 वर्षीय फैजल अहमद शेख को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक रोमांचक अवसर मिला है। उन्हें मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस ताहा फिल्म इंटरनेशनल द्वारा कई आगामी प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है।
यह भी पढ़ेंः ज्यूल चौक ह/त्याकांड में आया U-Turn, सुमित जंडियाल के परिवार ने किए बड़े खुलासे
फैजल का मनोरंजन की दुनिया में सफर 2019 में शुरू हुआ जब उन्होंने YouTube पर वीडियो बनाना शुरू किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर तेज़ी से ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद वह फेसबुक पर चले गए, जहां हिट फ़िल्म पुष्पा के एक सीन का उनका रीक्रिएटेड वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को 33 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया। इस वायरल सफलता ने फैजल को व्यापक पहचान दिलाई और अभिनय में उनके भविष्य के करियर के लिए मंच तैयार किया।
यह भी पढ़ेंः Train to Kashmir: वैष्णो देवी से पहली बार इस दिन चलेगी Vande Bharat, Railway ने जारी किया Notice
पिछले साल नवंबर में निर्माता सुहैल सैयद ने बांदीपोरा में ऑडिशन के दौरान फैजल को खोजा। उनकी प्रतिभा से प्रभावित होने के बाद सैयद ने पुष्टि की कि फैजल को ताहा फिल्म इंटरनेशनल के साथ तीन प्रमुख आगामी प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। फैजल को अभिनय का शौक बचपन से ही है और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार उनकी प्रेरणा के मुख्य स्रोत हैं।
यह भी पढ़ेंः Big Update : Rajouri में रहस्यमयी बीमारी से अब तक 17 की गई जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे
बता दें कि ताहा फिल्म इंटरनेशनल, एक प्रोडक्शन हाउस है जो कश्मीरी प्रतिभाओं को समर्थन देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। यह प्रोडक्शन हाउस जल्द ही फैजल की पहली प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेगा, जो बॉलीवुड स्टारडम और उनके सफर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here