Edited By Sunita sarangal, Updated: 25 Sep, 2024 10:06 AM
वहीं कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है।
जम्मू डेस्क(शिवम बक्शी): जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 9 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 10.22% वोटिंग हुई है।
जम्मू-कश्मीर के 26 विधानसभा क्षेत्रों में हुई इतने प्रतिशत वोटिंग
बीरवाह 11%
बडगाम 8.59%
बुद्धल (एस.टी.) 12.42%
सेंट्रल शाल्टेंग 5.08%
चडूरा 10.88%
छन्नपोरा 4.28%
चरार-ए-शरीफ 13%
ईदगाह 6.96%
गांदरबल 12.06%
गुलाबगढ़ 14.38%
हब्बाकदल 2.63%
हजरतबल 5.43%
कालाकोट-सुंदरबनी 12.79%
कंगन (एस.टी.) 13.52%
खानसाहिब 11.59%
खानयार 4.40%
लाल चौक 4.28%
मेंढर (एस.टी.) 14.06%
नौशहरा 12.03%
पुंछ हवेली 14.56%
राजौरी 13.97%
रियासी 12.71%
श्री माता वैष्णो देवी 12.66%
सुरनकोट (एस.टी.) 14.57%
थानामंडी(एस.टी.) 12.43%
जादीबल 5.09%
जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
बडगाम 10.91%
गांदरबल 12.61%
पुंछ 14.41%
राजौरी 12.71%
रियासी 13.37%
श्रीनगर 4.70%
इन उम्मीदवारों ने डाला वोट
इस दौरान मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। वहीं श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा ने वोट डाला। वहीं नौशहरा से भाजपा उम्मीदवार रविंदर रैना ने भी अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया। मेंढर विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार जावेद राणा ने पुंछ के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। चरार-ए-शरीफ विधानसभा सीट से एन.सी. के उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने बडगाम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
PM Modi की लोगों से अपील
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनावों को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक मतदान करें। साथ ही उन्होंने पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को भी बधाई दी।
दूसरे चरण के मतदान के लिए लगी लंबी कतारें
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो चुकी हैं। लोग कतारों में खड़े होकर बारी-बारी से अपना वोट देकर मत के अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
वहीं श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र में भी पोलिंग हुई शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मत का दान कर रहे हैं ताकि वह अपने नुमाइंदे के हित में मतदान कर सके। जिला प्रशासन द्वारा चुनाब को लेकर महत्वपूर्ण तैयारी की गई है। वहीं कटड़ा में मॉडल पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं। सुरक्षा की बात करें तो सुरक्षा हेतु हर उचित कदम पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-साथ सी.आई.एस.एफ के जवान सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
वहीं कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। श्रीनगर में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं को लंबी कतारों में इंतजार करते देखा जा रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच हर तरफ हलचल देखी जा रही है। इस दूसरे चरण के चुनाव में 25.78 लाख से ज्यादा मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों के 26 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चल रहा है, जिसमें कश्मीर संभाग में गांदरबल, श्रीनगर और बडगाम, जम्मू संभाग में रियासी, राजौरी और पुंछ शामिल हैं। नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार, इस चरण में 25,78,099 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं, जिनमें 13,12,730 लाख पुरुष मतदाता, 12,65,316 लाख महिला मतदाता और 53 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 1,20,612 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। इनमें से 11,294 पुरुष और 10,065 महिलाएं पहली बार मतदाता हैं। इस चरण के दौरान, श्रीनगर जिले में 93 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसके बाद बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदरबल जिले में 21, जबकि रियासी जिले में 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने 26 विधानसभा क्षेत्रों में 100% वेबकास्टिंग के साथ 3502 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इनमें 1056 शहरी मतदान केंद्र और 2446 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here