Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Feb, 2025 03:02 PM

यह हत्या इस गैंग द्वारा पुराने दुश्मनी और बदला लेने के मकसद से की गई थी।
जम्मू डेस्क: गटारू हत्याकांड को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। आप को बता दें कि जम्मू के ज्वेल चौक में 21 जनवरी को हुए सुमित जंडियाल उर्फ गटारू हत्या कर की गई थी। अब यह जानकारी सामने आई है कि इस कांड के तार मलेशिया से जुड़े हुए हैं। यह मामला एक गंभीर हत्याकांड से जुड़ा हुआ है, जिसमें मलेशिया में बैठे एक गैंग सरगना के इशारे पर साजिश रची गई थी। सुमित जंडियाल उर्फ गटारू की हत्या करने के लिए खौफ गैंग के मुख्य आरोपित करणजीत सिंह उर्फ गुगु को जम्मू से गिरफ्तार किया गया है। यह हत्या इस गैंग द्वारा पुराने दुश्मनी और बदला लेने के मकसद से की गई थी।
ये भी पढ़ेंः J&K में बड़ा Action, आतंकियों से Connect 5 संदिग्ध गिरफ्तार
इस रिपोर्ट के अनुसार, गुगु ने हत्या के लिए शूटरों को जुटाने में अहम भूमिका निभाई थी और उसे मलेशिया से निर्देश प्राप्त हुए थे। खौफ गैंग के सरगना विक्की सिंह की भूमिका इस मामले में मुख्य रही है, जो मलेशिया में रहकर अपनी गैंग का संचालन कर रहा है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू-कश्मीर में Blast, मची अफरा-तफरी
गैंग का मुख्य उद्देश्य अपराध की दुनिया में अपने वर्चस्व को स्थापित करना, ऑनलाइन सट्टे और रियल एस्टेट के धंधे में प्रतिद्वंद्वियों से बदला लेना था। पुलिस को यह भी संदेह है कि खौफ गैंग का संबंध लॉरेंस गैंग से भी हो सकता है, जिससे मामला और जटिल हो गया है।
गुगु पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पिछले कुछ समय से अपराधों में लिप्त था। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने अब तक इस हत्याकांड में कुल 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। खौफ गैंग की गतिविधियों और उनकी मौजूदा स्थिति पर पुलिस की जांच जारी है और आगे चलकर इस मामले का पूरा पर्दाफाश करने की उम्मीद जताई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here