Edited By Sunita sarangal, Updated: 21 Mar, 2025 10:34 AM

हालांकि उस समय दोनों का पता नहीं चल पाया था।
चकोठी(रिजवान मीर): जम्मू-कश्मीर के उरी से लापता हुए एक युवक का शव पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर (पी.ओ.के.) के चकोठी में झेलम नदी से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक कथित तौर पर 15 दिन पहले नदी में कूद गया था। मृतक की पहचान यासिर हुसैन (22) पुत्र मोज अली शाह निवासी धानी बसग्रान, उरी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : विधायकों की Salary को लेकर CM Omar का बड़ा फैसला
मिली रिपोर्ट के अनुसार 5 मार्च को यासिर और आसिया बानो पुत्री मोहब्बत खान निवासी कुंडी बरजाला बेटी ने नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) के पास उरी के शादरा कमालकोट क्षेत्र में कथित तौर पर झेलम नदी में छलांग लगा दी थी। माना जा रहा है कि यह घटना आत्महत्या का मामला है, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के एस.डी.आर.एफ. ने 5 दिनों तक व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
हालांकि उस समय दोनों का पता नहीं चल पाया था। 20 मार्च को पाकिस्तानी मीडिया और पी.ओ.के. के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि चिनारी में झेलम नदी के पास एक अज्ञात शव बरामद किया गया है। बाद में शव को पहचान के लिए झेलम घाटी के हट्टियन बाला जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि यह जम्मू-कश्मीर के उरी का यासिर हुसैन था। बरामदगी के बाद इस बात को लेकर सवाल उठे हैं कि शव को उरी में उसके परिवार को वापस किया जाएगा या नहीं।
यह भी पढ़ेंः कब चलेगी Srinagar तक Vande Bharat? Delhi, Punjab सहित कई Stations पर होगा ठहराव
पी.ओ.के. में पुलिस सूत्रों ने कहा है कि अगर मृतक का परिवार उनसे संपर्क करता है तो शव को चकोठी के रास्ते वापस लाने के लिए आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। हालांकि अभी तक कोई औपचारिक अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अगर संपर्क किया जाता है तो वे पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार यासिर के अवशेषों को वापस लाने में मदद करेंगे। इस बीच आसिया बानो का पता अभी तक चल नहीं पाया है और ऐसी संभावना है कि उसका शव भी आगे की ओर बह गया हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here