Edited By Sunita sarangal, Updated: 22 Oct, 2024 03:16 PM
सी.आई.के. ने बताया कि 22 अक्टूबर की सुबह काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (सी.आई.के.) ने एक बड़ा ऑपरेशन किया।
कश्मीर(मीर आफताब): काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (सी.आई.के.) ने मंगलवार को कश्मीर में 10 स्थानों पर तलाशी ली। इस कार्रवाई में टीम ने 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इसके अलावा 14 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें : Alert ! शाम 6 बजे के बाद किया यह काम तो होगी कड़ी कार्रवाई
काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट ने बताया कि श्रीनगर, गंदेरबल, पुलवामा, अनंतनाग, बडगाम और कुलगाम जिलों में छापेमारी की गई। अधिकारियों ने कहा कि वे "तहरीक लबैक या मुस्लिम" (टी.एल.एम.) नामक नए बने आतंकवादी संगठन के भर्ती मॉड्यूल को ध्वस्त करने में सक्षम हुए। इस संगठन को लश्कर-ए-तैयबा (एल.ई.टी.) का एक हिस्सा बताया जा रहा है, जिसे बाबा हमास नामक एक पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर चला रहा था।
यह भी पढ़ें : Jammu में लगने जा रहे Powercuts, जानें अपने इलाके का हाल
सी.आई.के. ने बताया कि 22 अक्टूबर की सुबह काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (सी.आई.के.) ने एक बड़ा ऑपरेशन किया। इसमें श्रीनगर, गंदेरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा समेत कई जिलों में छापेमारी की गई। ऑपरेशन के दौरान नए बने आतंकवादी संगठन 'तहरीक लबैक या मुस्लिम' (टी.एल.एम.) के एक भर्ती मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here