Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Apr, 2025 01:28 PM

वंदे भारत ट्रेन ने भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है।
जम्मू डेस्क : कन्या कुमारी से कश्मीर तक ट्रेन का सपना अब पूरा होने जा रहा है। 19 अप्रैल को कन्याकुमारी से कश्मीर रेल नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी जिला रियासी में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे। जिसके चलते तैयारियां चल रही हैं। हालांकि इस ट्रैक पर ट्रेन को दौड़ाने के लिए कई बार ट्रायल हो चुके हैं और उसके बाद सामने आई कमियों को दूर भी किया गया है, लेकिन एक बार फिर से केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने कटड़ा-श्रीनगर रेलवे ट्रैक का आज दौरा किया और हालात का जायजा लिया। गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को श्रीनगर तक के लिए ट्रेन का उद्घाटन करेंगे, जिसके चलते तैयारियां चल रही हैं।
ये भी पढ़ें : बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट !... RBI जारी करने जा रहा नए Note
गोविंद मोहन ने रेलवे ट्रैक पर कई कमियों की पहचान की और अधिकारियों को उन्हें सुधारने के निर्देश दिए। मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद उन्होंने कटड़ा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कई अधिकारियों के साथ मिलकर टी-1 टनल और देश के पहले केबल ब्रिज का भी निरीक्षण किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here