Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Jul, 2024 12:01 PM
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा काफी रिकॉर्ड तोड़ेगा।
श्रीनगर/जम्मू: दक्षिण कश्मीर के दोहरे आधार शिविर बालटाल और नुनवान-पहलगाम से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के 7वें दिन शुक्रवार को 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन किए। यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 1.50 लाख से अधिक हो गई है। गौरतलब है कि इस वर्ष जम्मू के यात्री निवास से 28 जून और अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल में 14 किलोमीटर छोटे बालटाल मार्ग से 29 जून से यात्रा शुरू हुई थी।
यह भी पढ़ें : बढ़ रहा चिनाब दरिया का जलस्तर, कभी भी डूब सकता है यह गांव, लोगों की उड़ी नींदें
अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को 21,375 श्रद्धालुओं ने यात्रा की और वार्षिक यात्रा के 7वें दिन पवित्र गुफा में विराजमान हिम शिवलिंग के रूप में बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए। बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों में 15,151 पुरुष श्रद्धालु, 4147 महिलाएं, 374 साधु और 2 साध्वियां शामिल थीं जबकि 1700 से अधिक सुरक्षा कर्मियों और एक किन्नर श्रद्धालु व 275 बच्चों ने भी बाबा बर्फानी के दर्शन किए। वहीं अभी भी पंजीकरण करवाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा काफी रिकॉर्ड तोड़ेगा।