Edited By Sunita sarangal, Updated: 05 Aug, 2024 12:45 PM
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की वर्षगांठ के कारण पूरे कश्मीर में विशेष रूप से बारामूला में सुरक्षा हाई अलर्ट पर है।
श्रीनगर(मीर आफताब): आज अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की 5वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षाबल और जम्मू-कश्मीर पुलिस हाई अलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें : इस National Highway पर टकराई गाड़ियां, लगा कई घंटों से जाम
मामले की जानकारी देते अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सोमवार को पुलवामा जिले के पंजगाम इलाके में दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक पिस्तौल और दो मैगजीन समेत हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : आज नहीं चलेगी अमरनाथ यात्रा, जत्थों के आने-जाने पर लगी रोक, जानें वजह
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की वर्षगांठ के कारण पूरे कश्मीर में विशेष रूप से बारामूला में सुरक्षा हाई अलर्ट पर है।