Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Apr, 2024 04:53 PM

चीची माता मंदिर के पास बसंतर दरिया में हजारों लोगों ने अपनी साख को विसर्जन किया
सांबा: रामनवमी के मौके पर सांबा शहर के प्रसिद्ध चीची माता मंदिर के पास बसंतर दरिया में हजारों लोगों ने अपनी साख को विसर्जन किया और माता के जयकारे लगाए । इस दौरान लोगों ने सर्वप्रथम चीची माता के दर्शन किए और उसके बाद अपनी नवरात्रों के दौरान रखी गई साख को बसंतर दरिया में विसर्जित किया। इससे पहले सभी महिलाओं ने साख माता की पूजा-अर्चना की । आस्था और प्रेम से किया जा रहा आज साख माता जी का विसर्जन श्री राम नवमी पर्व पर, खूबसुरत तस्वीरें साम्बा से...