Media की आड़ में हो रहा था गलत काम, पुलिस ने दबौचा

Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Jul, 2024 07:17 PM

wrong activities were going on under the cover of media police nabbed them

यह गाड़ी घाटी से पंजाब की ओर जा रही थी, को जांच हेतु रोक लिया।

ऊधमपुर : रौन दोमेल पुलिस ने पंजाब मीडिया के एक वाहन से करीब 60 किलो भुक्की बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रौन पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक नाका लगाया तथा गाड़ियों की जांच प्रारंभ की। वहीं एक गाड़ी नंबर पीबी08एफडी-4276 जो मीडिया की बताई जा रही है तथा उस पर जो स्टिकर लगा हुआ था वह एक न्यूज चैनल का बताया जा रहा है और गाड़ी के अंदर एक लोगो भी पड़ा हुआ था। यह गाड़ी घाटी से पंजाब की ओर जा रही थी, को जांच हेतु रोक लिया।

ये भी पढ़ेंः Kupwada Encounter: सेना कमांडर ने Press Conference कर दी मामले की जानकारी

वहीं जब गाड़ी की जांच की गई तो उसमें करीब 60 किलो भुक्की बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत गाड़ी को जब्त कर लिया तथा इस संबंध में एक आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!