जम्मू पुलिस की कड़ी कार्रवाई, महिला को 1 घंटे के भीतर मिला इंसाफ

Edited By VANSH Sharma, Updated: 27 May, 2025 04:02 PM

woman got justice within 1 hour

जम्मू पुलिस को मिली सफलता।

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू की नौआबाद पुलिस को चोरी के मामले को सुलझाने में कामयाबी मिली है। जानकारी मुताबिक पुलिस ने एक महिला की मदद करते हुए चोरी के मामले को सिर्फ एक घंटे के अंदर सुलझा लिया और करीब 18 तोला (180 ग्राम) सोने के गहनों की बरामदगी कर उन्हें वापस मालिक को सौंप दिया है।

महिला आशा परिहार पत्नी बंसी लाल परिहार, निवासी जानिपुर, जम्मू ने पुलिस स्टेशन नौआबाद में शिकायत दर्ज कराई कि वह प्रीत नगर से ज्वेल चौक ई-रिक्शा में सफर कर रही थीं। जब वह ज्वेल चौक पर उतरीं तो उन्हें पता चला कि उनका पर्स चोरी हो गया है। उस पर्स में उनके सोने के गहने (करीब 18 तोला) और एक मोबाइल फोन रखा हुआ था।

मामले की गंभीरता को समझते हुए नौआबाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और अलग-अलग टीमों का गठन किया। इस संबंध में FIR नंबर 69/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। मानव और तकनीकी जानकारी की मदद से, पुलिस ने कुछ ही समय में नानक नगर से पर्स बरामद किया और ई-रिक्शा से सारे सोने के गहने और मोबाइल फोन भी वापस ले लिए। जांच में पता चला कि रिक्शा चालक ने पर्स को सुरक्षित रखा था।

PunjabKesari

इस पूरी कार्रवाई को इंस्पेक्टर दीपक पठानिया SHO नौआबाद के नेतृत्व में और PSI इरशाद अहमद की मदद से अंजाम दिया गया। DSP मुख्यालय श्रीमती फरहा निशात (JKPS) और SP सिटी नॉर्थ श्री विवेक शेखर (JKPS) की निगरानी में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम की तेज़ और सटीक कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया कि जम्मू पुलिस जनता को न्याय दिलाने और अपराध पर नियंत्रण रखने में पूरी तरह सक्षम है। SSP जम्मू श्री जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने हाल ही में कई जटिल मामलों को सुलझाया है, जिससे जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

101/10

14.1

Royal Challengers Bengaluru

106/2

10.0

none

RR 7.16
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!