CM Yogi पर यह क्या बोल गईं Mufti, लगा दिए गम्भीर आरोप

Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Mar, 2025 04:46 PM

what did mufti say about cm yogi she made serious allegations

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए उन पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाया।

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने चेतावनी दी है कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करने से देश के भविष्य पर नकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए उन पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाया।

मुफ्ती ने कहा, "भारत में हिंदू और मुसलमान शांति से साथ रहते आए हैं, लेकिन अब लोगों के दिमाग में जहरीले विचार भरे जा रहे हैं।" उन्होंने चिंता जताई कि नफरत फैलाने से देश के लिए गंभीर समस्याएं पैदा होंगी।

ये भी पढ़ेंः  J&K में पुलिस को मिली कामयाबी, आतंकियों के 2 साथी गिरफ्तार

पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, "वहां भी ऐसा ही माहौल बनाया गया था और देश अभी भी इससे उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है। अगर भारत में इस तरह के विभाजन जारी रहे, तो हमारे भविष्य के लिए इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।"

महबूबा मुफ्ती ने लोगों से शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह किया और इस बात पर जोर दिया कि केवल सद्भाव ही देश की प्रगति और स्थिरता सुनिश्चित कर सकता है।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!