Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Dec, 2024 01:49 PM
स्थानीय मौसम अधिकारी अत्यधिक तापमान पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं क्योंकि क्षेत्र आगे की सर्दियों में किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : पूरे क्षेत्र में सर्द मौसम की शुरुआत हो गई है, जिसके चलते कश्मीर और जम्मू क्षेत्रों में आज न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में -0.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि काजीगुंड में -1.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अन्य उल्लेखनीय उप-शून्य तापमानों में पहलगाम (-2.8 डिग्री सेल्सियस), कुपवाड़ा (0.1 डिग्री सेल्सियस), गुलमर्ग (-3.4 डिग्री सेल्सियस), सोनमर्ग (-2.2 डिग्री सेल्सियस) और जोजिला (-18.0 डिग्री सेल्सियस) शामिल हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि अनंतनाग (-2.1 डिग्री सेल्सियस), बडगाम (-1.3 डिग्री सेल्सियस) और शोपियां (-3.5 डिग्री सेल्सियस) जैसे क्षेत्रों में भी तेज ठंड की स्थिति देखी गई।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के इस इलाके में दिखे 4 संदिग्ध, सुरक्षा बलों ने सम्भाला मोर्चा
इस बीच, जम्मू क्षेत्र में तुलनात्मक रूप से हल्की स्थिति देखी गई। जम्मू में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बनिहाल में 0.2 डिग्री सेल्सियस और बटोटे में 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। किश्तवाड़ (3.9 डिग्री सेल्सियस) और पैडर (-4.4 डिग्री सेल्सियस) तापमान दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में 2 पुलिस कर्मियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ*त, छानबीन में जुटी Police
इस बीच, लद्दाख में ठंड का प्रकोप जारी है, लेह में -7.2 डिग्री सेल्सियस और कारगिल में -5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्थानीय मौसम अधिकारी अत्यधिक तापमान पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं क्योंकि क्षेत्र आगे की सर्दियों में किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here