हंगामा ! अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी, जमकर हुई तोड़फोड़

Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Aug, 2024 02:53 PM

uproar woman doctor was mistreated in the hospital there was heavy vandalism

हंगामे के बाद अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामैडिकल स्टाफ ने अपना काम ठप्प कर दिया और अस्पताल परिसर में पर्याप्त सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

राजौरी/जम्मू ( शिवम बक्शी ) : जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के एक अस्पताल में सोमवार को तड़के हंगामा करने और ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक को परेशान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नौशहरा के उप-जिला अस्पताल में आरोपी गुरप्रीत सिंह के अभद्र व्यवहार के कारण चिकित्सकों और ‘पैरामैडिकल स्टाफ' ने विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ेंः  विस चुनाव : J&K राजनितिक गलियारों में बढ़ी हलचल, Srinagar के दौरे पर Rahul Gandhi

अधिकारियों ने बताया कि हंगामा रात करीब 12.45 बजे तब शुरू हुआ जब गुरप्रीत सिंह एक मरीज के साथ अस्पताल पहुंचा और बिना किसी उकसावे के कथित तौर पर गुंडागर्दी करने लगा। आरोपी ने एक खिड़की का शीशा कथित तौर पर तोड़ दिया और घटनास्थल से भागने से पहले हस्तक्षेप करने की कोशिश करने वाली एक महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया।

हंगामे के बाद अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामैडिकल स्टाफ ने अपना काम ठप्प कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अस्पताल परिसर में पर्याप्त सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ेंः विस चुनाव: 'इल्तजा मुफ्ती' ने ठोकी चुनावी ताल, इस क्षेत्र से लड़ेंगी विधान सभा चुनाव

वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और चिकित्सकों को सिंह की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ आपराधिक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बारे में सूचित किया। इसके बाद चिकित्सकों ने अपना विरोध समाप्त कर दिया और फिर से काम में जुट गए।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!