Pahalgam Terror Attack के बाद शक के घेरे में आए Tourist Guides, हो रही पूछताछ

Edited By Kamini, Updated: 05 May, 2025 01:10 PM

tourist guides are being questioned

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से जम्मू कश्मीर पुलिस व सरकार अलर्ट मोड पर है।

जम्मू डेस्क : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से जम्मू कश्मीर पुलिस व सरकार अलर्ट मोड पर है। पहगाम के बैसरन घाटी में हुई आतंकी हमले की जांच लगातार जारी है। टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले का बाद अब जांच को और तेज करते हुए टूरिस्ट गाइड्स से भी पूछताछ शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि, आतंकी हमले को लेकर जांच एजेंसियों का मानना है कि, लोकल लोगों की मदद के बिना इतना बड़ा हमला नहीं हो सकता है। वारदात को अंजाम देने से पहले एरिया की रेकी गई है। इसी के चलते अनंतनाग के एसीपी आफिस में 25 से ज्यादा स्थनीय टूरिस्टों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसियां लगातार उस ओवर ग्राउंड वर्कर की तलाश कर रही है जिसने इतने बड़े आतंकी हमले में आतंकवादियों की मदद की है।आपको बता दें कि, पहलगाम में टूरिस्टों को उनका धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया गया था। 

गौरतलब है कि, आज जम्मू कश्मीर के पूंछ में आतंकी ठिकाने पर्दाफाश हुआ है। इस दौरान 5 IED, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं। आतंकियों का ठिकाना पुंछ के सुरनकोट में मारहोट गांव में मिला है। वहीं जम्मू कश्मीर की कई जेलों में आतंकी हमले की भी अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें श्रीनगर की सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल में कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आपको ये भी बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर का पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कश्मीर की हसीन वादियां, जो हमेशा पर्यटकों से भरी रहती थीं, अब सूनी हो गई हैं। हमले के बाद पर्यटकों के मन में डर बैठ गया है और उन्होंने कश्मीर आने के अपने प्लान कैंसिल कर दिए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!