Edited By Sunita sarangal, Updated: 17 Jan, 2025 11:31 AM
इस संबंध में पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
जम्मू(तनवीर सिंह): पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की पुलिस टीम को एक विश्वसनीय स्रोत से सूचना मिली कि पंजीकरण संख्या PB 02 CC 8154 वाले एक ट्रक में अवैध वन लकड़ी भरी हुई है।
यह भी पढ़ेंः मौसम को लेकर बड़ी Update, वैष्णो देवी सहित इन जगहों पर भारी बर्फबारी, जानें आगे का हाल
इस सूचना पर SDPO ईस्ट और SP साउथ जम्मू की देखरेख में ICPP सैनिक कॉलोनी पी.एस.आई. प्रिंस जसरोटिया और SHO पुलिस स्टेशन चन्नी हिम्मत इंस्पेक्टर शारिक भट के नेतृत्व में पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की पुलिस टीम ने लकड़ी तस्करी की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। पुलिस ने अवैध लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त कर लिया और वन लकड़ी की तस्करी में शामिल आरोपियों को भी पकड़ लिया।
यह भी पढ़ेंः Breaking News : लगातार बढ़ रहा Rajouri में हो रही मौतों का सिलसिला, एक और ने तोड़ा दम
इस संबंध में पुलिस स्टेशन चन्नी हिम्मत में केस दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। यह बरामदगी न्याय सुनिश्चित करने में जम्मू पुलिस के त्वरित और पेशेवर प्रयासों को उजागर करती है। जम्मू पुलिस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here