Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Jan, 2025 07:09 PM
बेटे के सिर में गंभीर चोट को देखते हुए जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया।
कठुआ : लोगेट गांव में भूमि विवाद मामले में हुई मारपीट के दौरान पिता और पुत्र घायल हो गए हैं। पिता विक्रम सिंह (62) और उनका बेटा नितिन सिंह (21) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना बुधवार सुबह हुई, जब विक्रम सिंह अपनी भूमि पर गए थे और वहां दूसरे पक्ष के लोगों ने विवाद शुरू कर दिया। हालात ज्यादा खराब होने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें दोनों पिता-पुत्र घायल हो गए। विक्रम सिंह को जीएमसी कठुआ में भर्ती किया गया था, जबकि बेटे की गंभीर चोट को देखते हुए उसे जीएमसी जम्मू रेफर किया गया।
विक्रम सिंह का कहना है कि उनकी भूमि का एक हिस्सा और दूसरे पक्ष की भूमि का एक हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ है, और इस बात को लेकर विवाद चलता आ रहा है। उसने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग उनकी भूमि की तरफ दरवाजा खोलते हैं। पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Jammu News: सोने के गहने खरीते समय रहें सावधान ! जालसाज Arrest
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here