Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Jan, 2025 07:42 PM
हितेंद्रा कुमार के साथ सिग्नल और टेलीकॉम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी जम्मू कश्मीर आएंगे।
जम्मू : Commissioner Railway Safety ने कश्मीर के लिए रेल सेवा शुरू करने को लेकर अपनी स्वीकृति दे दी है। अब जब कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने मंजूरी दे दी है तो 18 जनवरी को रेलवे बोर्ड के सदस्य (ऑपरेशन) हितेंद्रा कुमार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं। वह कटड़ा-बनिहाल रेल सेक्शन में रेल यातायात को बहाल करने की अंतिम औपचारिकताओं को पूरा करेंगे। उनका इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। हितेंद्रा कुमार के साथ सिग्नल और टेलीकॉम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी जम्मू कश्मीर आएंगे। जहां से वे श्रीनगर से कटड़ा तक विंडो इंस्पेक्शन करेंगे, और इस सेक्शन में तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
ये भी पढ़ें: Kashmir में यूं दोड़ेगी Vande Bharat, Train में होंगे ऐसे Features
हितेंद्रा कुमार ट्रैक का जायजा लेकर इसकी सीधी रिपोर्ट रेल मंत्री को सौंपेंगे। सूत्रों ने आगे बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कभी भी कटड़ा से कश्मीर के लिए ट्रेन को झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि रेलवे सूत्रों का मानना है कि 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच पी.एम. मोदी किसी दिन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर आकर यहां से कश्मीर के लिए सीधे ट्रेन को चलाने की झंडी दे सकते हैं और संभवता वो स्वयं भी इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं। हालांकि अभी तक रेलवे की ओर से इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई। रेलवे सूत्रों का मानना है कि इस समय केंद्र सरकार का फोकस महाकुंभ पर है, जिस पर पूर्व विश्व की नजरें लगी हुई हैं, ऐसे में पी.एम. मोदी का शैडयूल काफी व्यस्त चल रहा है। ऐसे में ट्रेन के उदघाटन को लेकर स्टीक तारीख या दिन की जानकारी अभी नहीं दी जा सकती।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here