Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Jan, 2025 05:52 PM
उन्होंने पुलिस विभाग पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे।
कठुआ ( लोकेश ) : कठुआ जिला के भूंड क्षेत्र की एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खरोट मोड़ पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे हत्या करार देते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है। उन्होंने पुलिस विभाग पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे।
ये भी पढ़ेंः J&K में 30 Petrol Pump बंद, खबर में पढ़ें क्या है पूरा मामला
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra मार्ग में बनेगी एशिया की सबसे लंबी 'सुरंग', जानिए क्या है सरकार की योजना
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here