Amarnath Yatra मार्ग में बनेगी एशिया की सबसे लंबी 'सुरंग', जानिए क्या है सरकार की योजना

Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Jan, 2025 03:26 PM

amarnath yatra darshan of baba barfani will become easier

आप को बता दें कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में पर्यटन और धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देने के लिए एक एशिया की सबसे लंबी सुरंग का निर्माण करने जा रही है।

जम्मू-कश्मीर डेस्क:  जम्मू कश्मीर में एक बड़ी योजना पर काम चल रहा है। आप को बता दें कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में पर्यटन और धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देने के लिए एक एशिया की सबसे लंबी सुरंग का निर्माण करने जा रही है। इस सुरंग के निर्माण से न केवल यात्रा सुगम बनेगी, बल्कि यह सुरंग मौसम की कठिनाइयों के बावजूद यात्रा के मार्ग को खोलने में मदद करेगी, जिससे खासकर अमरनाथ यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

ये भी पढ़ेंः  J&K में 30 Petrol Pump बंद, खबर में पढ़ें क्या है पूरा मामला

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा है कि जम्मू-कश्मीर निकट भविष्य में कनेक्टिविटी के लिहाज से देश का सबसे प्रमुख प्रदेश बनने जा रहा है। साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य में बनने वाले पांच नए रोपवे और चार कॉरिडोर भी पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद फायदेमंद होंगे। इससे अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे। क्षेत्रीय विकास में भी यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी क्योंकि इससे स्थानीय व्यवसायों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः  Ranji Trophy: J&K के खिलाफ Rohit Sharma के खेलने पर अभी भी सस्पेंस, MCA अभी तक नहीं ले पाई कोई फैसला

इस प्रकार की परियोजनाओं से न केवल यातायात का स्तर बेहतर होगा, बल्कि जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिल सकती है, और यह राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगा।

6800 करोड़ रुपए से बनेगी 18 KM लंबी सुरंग

गडकरी ने कहा कि इस सुरंग के साथ ही हम 14 किलोमीटर लंबी जोजिला सुरंग बना रहे हैं। इसका एप्रोच रोड 18 किलोमीटर लंबा होगा और उसे तैयार करने में 6800 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!