Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Sep, 2024 07:51 PM
कोविड-19 के इस नए वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं जो कि इम्युनिटी को मजबूत करेगी।
जम्मू-कश्मीर डेस्क: एक बार फिर से कोविड का नया वेरिएंट पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है। बता दें कि इस वेरियंट का नाम है, XEC.यूरोप के कई देशों में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड का ये नया वेरिएंटXEC (कोविड वैरिएंट XEC)पहली बार 2024 के जून में मिला था। जर्मनी में फैलते-फैलते अब ये 27 देशों में पहुंच गया है। इस नए वैरिएंट ने लोगों में तनाव बढ़ा दिया है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये वायरस है क्या और इससे बिना डरे कैसे जान को सुरक्षित रखा जा सकता है।
क्या है कोविड वैरिएंट XEC
कोविड वैरिएंट XEC कोविड के दो सब वैरिएंट KS.1.1 और KP.3.3 के कॉम्बिनेशन से बना है। ये दोनों सब वैरिएंट पहले से ही लोगों की चिंता का कारण बने हैं। इन दोनों के मिलने से नए वेरिएंट का जन्म होना ज्यादा खतरनाक हो सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में यह नया वेरिएंट तेजी से फैल सकता है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर का युवक बना 'KBC 16' का विजयता, Amitabh Bachchan ने की तारीफ
कोविड वैरिएंट XEC के लक्षण इस प्रकार हैं:
खोज के मुताबिक इस वायरस के लक्षणों में तेज बुखार आना, सर्दी लगना, बदन में दर्द, खांसी, गले में खराश, थकावट महसूस होना और सांस लेने में तकलीफ हो सकते हैं। इस वायरस की चपेट में आने के बाद मरीज एक से दो हफ्ते में ठीक हो सकता है। कुछ लोगों को ठीक होने में ज्यादा समय भी लग सकता है।
खुद सुरक्षित रखें रखने के लिए करें ये काम
कोविड-19 के इस नए वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं जो कि इम्युनिटी को मजबूत करेगी।
सफाई का ध्यान रखें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं।
भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें।
एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
इनडोर वेंटिलेशन को बढ़ाएं। घर की खिड़कियां खुली रखें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here