Edited By VANSH Sharma, Updated: 31 Jan, 2026 04:58 PM

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू बस स्टैंड की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू बस स्टैंड की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। बस स्टैंड में फैली गंदगी और अव्यवस्था को देखकर लोग शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि मजबूरी में ही लोगों को बस स्टैंड जाना पड़ रहा है।
बस स्टैंड परिसर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यहां मौजूद दुकानदारों का कहना है कि गंदगी की वजह से उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है। वहीं पुंछ, डोडा, किश्तवाड़, बनी, बसोली और अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रियों और दुकानदारों का कहना है कि बदबू और गंदगी के कारण बस स्टैंड में रुकना मुश्किल हो गया है। लोगों ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू नगर निगम के कमिश्नर देवांश यादव से मांग की है कि बस स्टैंड की सफाई और मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द करवाया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here