चोरों के बुलंद हौसले, एक साथ 4 दुकानों के तोड़े ताले

Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Jun, 2024 04:57 PM

thieves are high on spirits they break the locks of 4 shops at once

परनाला गांव में मंगलवार देर रात को चोर 4 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व अन्य सामान उड़ाकर ले गए।

कठुआ : कठुआ के बिलावर इलाके में चोरी की कई वारदातें सामने आई हैं।  गौरतलब है कि क्षेत्र में चोरी की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं और पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों पर प्रश्न चिन्ह लगा है। इलाके में  चोर बेखौफ होकर चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। परनाला गांव में मंगलवार देर रात को चोर 4 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व अन्य सामान उड़ाकर ले गए। पुलिस ने दुकान मालिकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें ः Breaking News: Reasi हमले में आतंकियों की मदद करने वाला ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

पीड़ित दुकानदार कमल किशोर, राकेश कुमार, वेद प्रकाश और रवि कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को वह अपनी दुकानें बंद कर गए थे, लेकिन बुधवार सुबह जब दुकानें खोलने के लिए पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। वहीं एक साथ चार दुकानों पर चोरी की वारदात से आसपास के दुकानदारों में भी भय बन गया है।

हार्डवेयर की दुकानदार चलाने वाले कमल किशोर ने बताया कि उसकी दुकान से लगभग 70,000 रुपए की राशि चोरी की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे तो वह इतना कैश दुकान पर नहीं रखते हैं, किंतु कल उन्होंने लोगों से दंगल के लिए कलैक्शन की थी और राशि उनके पास पड़ी हुई थी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!