Edited By Neetu Bala, Updated: 14 May, 2025 03:36 PM

इस दौरान ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी सारी वारदात कैद हो गई है।
सांबा (अजय): सांबा मानसर मार्ग पर नड बाजार में तड़के सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। सुबह-सुबह एक युवक ने ढाबा मालिक पर तेजधार हथियार से हमला करके उसे घायल कर दिया है। घायल की पहचान सुरेश कुमार पुत्र बोध राज निवासी पापड़ के रूप में की गई जो कि नड बाजार में एक ढाबा चलाता है।
जानकारी अनुसार सुबह सवा 6 बजे के करीब पास का ही एक युवक इस ढाबा मालिक को गाली निकालता हुआ आया और उस पर सरिए से हमला कर दिया जो ढाबा मालिक के बाजू पर लगा। जिसके बाद आरोपी वहां से निकल गया। कुछ देर बाद वह अपने घर से तेजधार दराट लेकर आया और उसके सिर पर वार करके भाग गया।
ये भी पढ़ेंः डरा पाकिस्तान, वापस लौटाया BSF का जवान
हादसे के बाद ढाबा मालिक वहां पर बेहोश हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल सांबा में लेकर चले गए। वहीं डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर नड नाके के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मौके पर वारदात को देखकर सारे सबूत एकत्रित किए और मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस दौरान ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी सारी वारदात कैद हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here