Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Jan, 2026 08:06 PM

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने वैष्णो देवी भवन पर स्थित प्राकृतिक गुफा को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया।
कटड़ा (अमित) : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने वैष्णो देवी भवन पर स्थित प्राकृतिक गुफा को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया। इस अवसर पर विशेष अनुष्ठान और मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना भी की गई। इस मौके पर मुख्य अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी श्राइन बोर्ड आलोक कुमार मौर्य, SDM भवन सहित तहसीलदार भवन मुकेश थापा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हर साल प्राकृतिक गुफा को जनवरी माह में मकर संक्रांति के दिन विशेष पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाता है। जिसके बाद श्रद्धालुओं को उस समय ही प्रकृतिक गुफा से दर्शनों की अनुमति होती है, जब श्रद्धालुओं की संख्या वैष्णो देवी भवन पर कम होती है। यह प्राचीन गुफा फरवरी माह के अंत तक खुली रहती है।
उल्लेखनीय है कि श्री माता वैष्णो देवी भवन में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। वर्ष 2026 के पहले 13 दिनों में लगभग 3,05,217 तीर्थयात्रियों ने भवन पर नमन किया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 2,68,761 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे। औसतन, प्रतिदिन लगभग 20,000 से 25,000 मां वैष्णो देवी के दरबार में प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here