Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Sep, 2024 08:02 PM
अभियान को और तेज करते हुए चप्पे-चप्पे पर सघन तलाशी अभियान चलाया है।
पुंछ (धनुज शर्मा ) : सोमवार को तीसरे दिन भी आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना एवं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के दस्ते ने जिले की मेंढर तहसील के पठानातीर क्षेत्र में तलाशी अभियान को और तेज करते हुए चप्पे-चप्पे पर सघन तलाशी अभियान चलाया है।
गौरतलब है कि शनिवार देर शाम पठानातीर क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही गश्त के दौरान आतंकियों द्वारा गश्ती दल पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद दोनों और से लगभग आधे घंटे तक गोलियां चलीं। जिसके बाद शनिवार को देर रात तक भारी मात्रा में सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया था जबकि रविवार सुबह भी क्षेत्र में सुरक्षाबलों एवं आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसके बाद शनिवार को पूरा दिन आस-पास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया गया था। इसी क्रम में सोमवार को भी पूरा दिन पठानातीर सहित आस-पास के क्षेत्रों में और ज़्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती कर आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया गया और क्षेत्र में और अधिक सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। वहीं सोमवार को आतंकवादियों के साथ कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पाया। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में भारी सुरक्षाबलों की मौजूदगी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here