दहशतगर्दों का होगा खात्मा, Lieutenant General ने की हाई लैवल मीटिंग

Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Feb, 2025 12:45 PM

terrorists will be eliminated high level meeting at white knight corps in jammu

आतंकवादियों ने पिछले साल कई हमलों को अंजाम देकर संभाग के विभिन्न जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

जम्मू : जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग Lieutenant General Naveen Sachdeva ने यहां एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की, जिसमें क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया गया। सेना ने यह जानकारी दी। यह बैठक जम्मू में आतंकवादियों से निपटने के लिए तेज किए गए तलाशी अभियानों के बीच हो रही है। आतंकवादियों ने पिछले साल कई हमलों को अंजाम देकर संभाग के विभिन्न जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 

ये भी पढ़ेंः   लोगों का थाने के बाहर जम कर हंगामा, Police के छूटे पसीने, होश उड़ा देगा मामला

सेना की व्हाइट नाइट कोर, जिसे 16वीं कोर के नाम से भी जाना जाता है, ने ‘एक्स' पर कहा, “व्हाइट नाइट कोर के जी.ओ.सी. की अध्यक्षता में खुफिया एजैंसियों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सी.आर.पी.एफ. (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसका उद्देश्य परिचालन तालमेल के साथ क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना था।”

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

128/2

13.0

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 76 runs to win from 7.0 overs

RR 9.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!