Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Jul, 2024 04:20 PM
बता दें कि मंगलवार को नेशनल हाईवे पर बन टोल प्लाजा के नजदीक सेल्फी प्वाइंट 44 के पास एक आई.ई.डी. (IED) मिला है।
कठुआ(लोकेश): जम्मू-कश्मीर में कठुआ आतंकी हमले के बाद एक बार फिर खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकवादी श्री अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में है।
यह भी पढ़ें : कश्मीर के स्कूलों में क्या बढ़ेंगी गर्मियों की छुट्टियां? शिक्षा विभाग के Director ने दी जानकारी
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल में आई.ई.डी. लगा सकते हैं। इसके चलते लखनपुर से लेकर जम्मू तक हाईवे पर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हर आने-जाने वाले मोटरसाइकिल से लेकर बड़ी वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर विशेष रूप से सांबा से कठुआ जिले में तैनात नाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें : डोडा एनकाउंटर : सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी
बता दें कि मंगलवार को नेशनल हाईवे पर बन टोल प्लाजा के नजदीक सेल्फी प्वाइंट 44 के पास एक आई.ई.डी. (IED) मिला है। सुरक्षाबलों ने इसे निष्क्रिय कर दिया है। आई.ई.डी. मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। वहीं सोमवार को गश्ती के लिए निकले वाहन पर अचानक से आतंकियों ने हमला कर दिया था। घात लगाकर किए गए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 5 जवान घायल हुए थे। हमले के बाद सेना पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।