Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Apr, 2024 09:49 AM

हालांकि, स्थानीय लोगों के साथ-साथ दमकल की गाड़ियों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग बुझाई
सुंबल(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सुंबल इलाके के जलपोरा गांव में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को आग लगने की घटना में एक स्टोर का टिन शेड जलकर राख हो गया।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुलाम अहमद मल्ला पुत्र गुलाम हसन मल्ला निवासी मुकदुम महला जलपोरा के स्टोर का टिन शेड सुबह करीब 3:30 बजे लगी आग की घटना में पूरी तरह जल गया। इसके तुरंत बाद नायदखाई स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग की लपटों को बुझाया, लेकिन स्टोर शेड को नहीं बचा पाईं, जिससे उसमें रखी लाखों की ज्वलनशील सामग्री जलकर राख हो गई।
हालांकि, स्थानीय लोगों के साथ-साथ दमकल की गाड़ियों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और आसपास की अन्य संपत्तियों को बचा लिया। आग लगने के कारणों की तुरंत पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व सरकार से अग्नि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत प्रदान करने की अपील की है।