Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Jul, 2024 10:55 AM
सूत्रों ने बताया कि इलाके के एक घर में आग लग गई और यह तेजी से आसपास के घरों में फैल गई
अनंतनाग(मीर आफताब): सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार रात आग लगने की घटना में 10 घर और 8 दुकानें जलकर खाक हो गईं।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में बाढ़ आने की खबरों के बीच मौसम विभाग का Update, जारी की यह चेतावनी
सूत्रों ने बताया कि इलाके के एक घर में आग लग गई और यह तेजी से आसपास के घरों में फैल गई, जिससे 10 घरों को भारी नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि इस घटना में 8 दुकानें भी जलकर खाक हो गईं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस बीच अधिकारी नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।