Edited By Kamini, Updated: 05 Aug, 2025 12:08 PM

जानकारी के अनुसार, ढंगरी स्थित एक ईंट भट्ठे में कार्यरत मजदूर शमशाद पुत्र अबरार और अकराम पुत्र मोहम्मद इस्लाम दोनों निवासी गंगा नगर उत्तर प्रदेश तथा परमोद कुमार निवासी बरकानिया उत्तर प्रदेश सोमवार को मनावर नदी में मछली पकड़ने गए थे।
राजौरी (अमित शर्मा): राजौरी जिले के ढंगरी क्षेत्र में सोमवार को मनावर नदी में मछली पकड़ते समय 3 प्रवासी मजदूर अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गए। इस घटना में 2 मजदूर सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि एक लापता हो गया है। राहत एवं बचाव दल उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, ढंगरी स्थित एक ईंट भट्ठे में कार्यरत मजदूर शमशाद पुत्र अबरार और अकराम पुत्र मोहम्मद इस्लाम दोनों निवासी गंगा नगर उत्तर प्रदेश तथा परमोद कुमार निवासी बरकानिया उत्तर प्रदेश सोमवार को मनावर नदी में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया और तीनों मजदूर पानी में फंस गए।
शमशाद और अकराम ने किसी तरह पुलिस और एसडीआरएफ ने बचा लिया, लेकिन परमोद कुमार नदी के तेज बहाव में लापता हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ व अन्य बचाव एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर नदी में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे बारिश के मौसम में नदी-नालों के पास जाने से बचें, क्योंकि पानी का स्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे जान का खतरा बना रहता है। पानी का जलस्तर और बहाव तेज होने के कारण बचाव कार्य में काफी परेशानी आह रही है, वहीं अधिकारियों ने बताया के तलाशी अभियान जारी है और लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here