Rajouri में देखे गए संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Jun, 2024 05:17 PM
पूरे क्षेत्र को घेर कर जंगल व जंगल के आसपास बने लोगों के घरों की भी जांच लगातार जारी है।
राजौरी (शिवम बक्शी) : जिला राजौरी की नौशेरा तहसील के कलाल गांव में संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान को शुरू किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को सूचना मिली की कलाल में कुछ संदिग्ध मौजूद हैं। उसी समय सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों के जवान ने पूरे क्षेत्र को घेर कर जंगल व जंगल के आसपास बने लोगों के घरों की भी जांच लगातार जारी है।
ये भी पढ़ेंः Operation अभी खत्म नहीं हुआ, और आंतकवादियों के छीपे होने की अंशाका: ADGP
सूत्रों का कहना है कि स्थानीय लोगों ने दो के करीब संदिग्ध देखे थे। उन्होंने उसी समय इसकी जानकारी पास में तैनात सुरक्षाकर्मियों को दी। सूचना मिलने के बाद सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर जंगल वा जंगल के आसपास में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सफलता नहीं मिली है।
ये भी पढ़ेंः श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए विशेष Package शुरू, श्राइन बोर्ड दे रहा ये सुविधाएं