Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Jul, 2024 12:33 PM
![suspects reported in these areas of j k massive search operation launched](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_7image_12_32_592796740fsfsdfsf-ll.jpg)
जहां पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों द्वारा लगातार घुसपैठ के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों में संदिग्ध देखे जाने की भी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : पुंछ में सुरक्षा बलों द्वारा जिला मुख्यालय के आस-पास के भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में एस ओ जी, सीआरपीएफ और सेना के जवानों व अधिकारियों द्वारा कई क्षेत्रों को खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि एक जहां पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों द्वारा लगातार घुसपैठ के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों में संदिग्ध देखे जाने की भी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। ऐसे में कल देर रात से क्षेत्र में हो रही बारिश और सुबह से खराब मौसम और पहाड़ों पर गिर रही धुंध को देखते हुए सुरक्षा बलों द्वारा नियंत्रण रेखा के सलोत्री से मंगनाड़ तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः भारत ने चीन को दी Tension! लद्दाख में शुरू हुआ दुनिया में सबसे ऊंची सुरंग का काम, जानें क्या है खासियत