Jammu : दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे बन रहा हादसों का कारण, हुआ एक और Accident
Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Jan, 2025 03:42 PM
दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे के काम के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं।
सांबा(अजय): दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे के काम के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं। आलम यह है कि लोगों का खासा नुकसान हो रहा है। बीती रात भी ऐसा ही एक हादसा घटा। जिला सांबा के बड़ी ब्राह्मणा में 3 वाहन हादसे का शिकार हो गए। वाहनों में एक ट्रक, महिंद्रा लोड कैरियर शामिल है।
यह भी पढ़ेंः जम्मू : AIIMS आने वाले मरीजों के लिए Good News, जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं
जानकारी के अनुसार बड़ी ब्राह्मणा में काम के चलते सड़क बहुत कम रह गई है जिसके चलते रात के समय वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं। लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वे विकास के खिलाफ नहीं है, लेकिन लोगों की मौत पर विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण से पहले एक लेन बेहतर सड़क बनानी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के जान और माल के नुकसान से बचा जा सके।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में ठंड का कहर, जानें मौके के हालात
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here