Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Mar, 2025 07:59 PM

भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों की भव्य यात्रा में हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
साम्बा : सांबा के लिए खुशी की खबर है। आपको बता दें कि जिले में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिलेगा। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा पहली बार विजयपुर में निकाली जा रही है। यह दिव्य यात्रा 30 मार्च 2025 को चक दौलत से सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी और विजयपुर रेलवे रोड स्वर्णकार मार्किट के शिव मंदिर में संपन्न होगी।
ये भी पढ़ेंः Samba में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कश्मीरी ड्रग तस्कर किया Arrest
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों की भव्य यात्रा में हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। आयोजन को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है। आयोजकों ने सभी भक्तों से यात्रा में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ जी की कृपा प्राप्त करने की अपील की है। इस मौके पर मधुवन आश्रम ऋषिकेश के अध्यक्ष श्री परमानंद दास महाराज, पुरषोत्तम लाल, सरपंच मोहन लाल शर्मा, सरपंच राम लाल शर्मा, द्वारका नाथ शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi: नवरात्रों में नहीं होगी कोई परेशानी... श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here