Edited By Neetu Bala, Updated: 16 May, 2025 03:42 PM

ऑपरेशन सिंदूर में मिली बड़ी सफलता की खुशी में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर तिरंगा रैली निकाली जा रही है।
आरएस पुरा ( मुकेश ), कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में मिली बड़ी सफलता की खुशी में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर तिरंगा रैली निकाली जा रही है। इसी के चलते आज आरएस पुरा में एक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। यह रैली समाजसेवक इंद्रजीत सूदन की देखरेख में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर देशभक्ति का जबरदस्त जोश दिखाया।
रैली की शुरुआत पुराना पिंड चौक से हुई और यह विभिन्न मार्गों से होती हुई एसडीएम कार्यालय आरएस पुरा पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के दौरान लोगों ने भारत माता की जय और सेना के समर्थन में जोरदार नारे लगाए।
रैली के समापन पर एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि ऐसे घुसपैठिए राज्य की सुरक्षा और सामाजिक संतुलन के लिए खतरा बन सकते हैं।
इस आयोजन के माध्यम से लोगों ने भारतीय सेना के पराक्रम को सलामी दी और सरकार से आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने की अपील की।
ये भी पढ़ेंः J&K: आतंकवाद पर भारतीय सेना का खुलासा, 48 घंटे में 6 आतंकियों को किया ढेर, देखें...
कुपवाड़ा में तिरंगा रैली निकाली गई
वहीं दूसरी तरफ उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत एक जीवंत तिरंगा रैली निकाली गई। रैली डाक बंगले से शुरू हुई और रेजिपोरा चौक पर समाप्त हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हाथ में राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” जैसे नारे लगाए।

रैली का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष श्री रफीक अहमद शाह ने किया। उनके साथ पूर्व जिला उपाध्यक्ष जावेद कुरैशी, अब्दुल रहमान लोन, अब्दुल राशिद जरगर, कुपवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र के अध्यक्ष मीर शब्बीर और अन्य प्रमुख भाजपा नेता भी थे।
रैली के अंत में मीडिया से बात करते हुए रफीक अहमद शाह ने कहा, "तिरंगा हमारा राष्ट्रीय गौरव है। यह रैली लोगों में देशभक्ति की भावना को फिर से जगाने के लिए आयोजित की गई थी।" उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं को राष्ट्रीय मूल्यों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और आज की रैली उस प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here