Edited By Subhash Kapoor, Updated: 21 May, 2025 07:35 PM

पाकिस्तानी सर जमीन पर चल रहे आतंकियों के दो लॉन्च पैड को तबाह किए जाने की सूचना है।
अखनूर (रोहित मिश्रा) : पाकिस्तानी सर जमीन पर चल रहे आतंकियों के दो लॉन्च पैड को तबाह किए जाने की सूचना है।
इस बारे जानकारी देते बीएसएफ के सुंदरबनी सेक्टर के DIG वरिंदर दत्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सरजमीन पर चल रहे आतंकियों के दो लॉन्च पैड को तबाह किया गया। पाकिस्तानी सेना की कईं पोस्टों को भी तबाह किया गया, इन पोस्टों में ना केवल पाकिस्तान रेंजर्स थे बल्कि पाकिस्तानी सेना के रेगुलर आर्मी जवान भी थे। इस कार्यवाही के दौरान पाकिस्तानी सेना के कईं सर्विलांस डिवाइसेज, कैमरा को भी तबाह किया गया है। DIG ने बताया कि हम इस समय भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं, अगर पाकिस्तान की तरफ से नापाक कोशिश की जाती हुआ तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा।